: देवाशीष झा:
राजनांदगांव : उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन राजनांदगांव पहुंचे। जिला स्तरीय राज्योत्सव में शामिल हुए. उन्होने लखपति दीदीयो का सम्मान भी किया. लखपति दीदी योजना में नियद नेल्लानार योजना के तहत प्रथम किश्त के रूप में 7 हजार 658 हितग्राहियों को 76 लाख 26 हजार 500 रूपए की राशि उनके खातें में अंतरित किया गया.
उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन ने कहा कि छत्तीसगढ़ पानी, बिजली विकास सबका अभाव था, अब छत्तीसगढ़ पूरे देश के लिए बिजली का उत्पादन कर रहा है, हर क्षेत्र में छत्तीसगढ़ विकास कर रहा है.
वहीं विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा – उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने पर्याप्त समय राजनांदगांव को दिया, ये अवसर छत्तीसगढ़ ने रजत जयंती में 25 साल की यात्रा पूरी की, आज नारी शक्ति की ताकत दिखने आज एक बड़ा आयोजन यहां हो रहा है, गांव गांव से चल कर लखपति दीदी आई है, पद्मश्री फूलबासन बाई और जिला पंचायत सीईओ का धन्यवाद करता हु.