माओवादियों में बढ़ती बौखलाहट: आत्मसमर्पण करने वालों को ‘गद्दार’ बताकर जारी किया वीडियो

जगदलपुर (छत्तीसगढ़)। बस्तर में माओवादियों के लगातार बढ़ते आत्मसमर्पण से नक्सल संगठन की बौखलाहट अब खुलकर सामने आ गई है। संगठन अब अपने कमजोर होते प्रभाव को बचाने के लिए प्रचार का नया हथकंडा अपना रहा है। हाल ही में पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी की ओर से जारी प्रेस नोट और गोंडी भाषा में वीडियो में माओवादियों ने आत्मसमर्पण करने वाले अपने ही साथियों को ‘गद्दार’ बताया है।

कमलू पर लगाया गया गंभीर आरोप

प्रेस नोट में संगठन के सदस्य कमलू पर आरोप लगाया गया है कि उसने संगठन के 2 लाख रुपए लेकर सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया है। हालांकि सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यह बयान माओवादियों के भीतर चल रही अंदरूनी कलह और अविश्वास को उजागर करता है। प्रेस नोट में प्रवक्ता का नाम तक उजागर नहीं किया गया है, जो इस बात का संकेत है कि अब संगठन पहले जैसी मजबूती और एकजुटता में नहीं रहा।

गोंडी भाषा में भावनात्मक प्रचार

गोंडी भाषा में जारी वीडियो में गीतों के माध्यम से आत्मसमर्पण करने वालों के खिलाफ भावनात्मक प्रचार करने की कोशिश की गई है। यह वीडियो स्थानीय युवाओं को संगठन में बनाए रखने का एक असफल प्रयास माना जा रहा है।

संगठन की जड़ें हिल चुकी हैं

सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों की बढ़ती संख्या ने संगठन की जड़ों को हिला दिया है। संगठन की ओर से जारी ऐसे वीडियो और बयान अब केवल उनके घटते मनोबल और कमजोर होती पकड़ को छिपाने का प्रयास हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *