तखतपुर। बिलासपुर रेंज के वन विभाग की लापरवाही और शिकारियों की करतूत ने एक आदिवासी युवक की जान ले ली। जूनापारा क्षेत्र के छिरहापारा गांव से लापता युवक की अधजली लाश करपिहा के जंगल में मिली है। जांच में खुलासा हुआ कि युवक की मौत जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाए गए बिजली के तार की चपेट में आने से हुई है। पुलिस ने मामले में पांच संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, 3 नवंबर को कोटा थाना क्षेत्र के करपिहा जंगल में अधजली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। मृतक की पहचान छिरहापारा निवासी अयोध्या खुसरो के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि अयोध्या 29 अक्टूबर से लापता था और परिजनों ने 1 नवंबर को जूनापारा चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच से स्पष्ट हुआ कि जंगल में अवैध शिकार के लिए लगाए गए बिजली तारों में करंट प्रवाहित किया गया था। इसी दौरान अयोध्या उसकी चपेट में आ गया और झुलसने से उसकी मौत हो गई। शिकारियों ने सबूत मिटाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया।
फिलहाल पुलिस ने घटना से जुड़े पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वन विभाग की लापरवाही और जंगल में बिछाए जा रहे बिजली तारों पर कार्रवाई की मांग स्थानीय ग्रामीणों ने की है।