बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में हुए भीषण ट्रेन हादसे में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें एक महिला भी शामिल है, जबकि उसका डेढ़ साल का बच्चा सुरक्षित बच गया। हादसे में 13 से अधिक लोग घायल हुए हैं। राहत और बचाव अभियान पूरा होने के बाद अब रेलवे ट्रैक को खाली कराने के लिए क्षतिग्रस्त मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन के डिब्बों को क्रेन की मदद से हटाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए सहायता राशि की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये और घायलों को पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता देगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जिला प्रशासन और रेलवे की टीमें पूरी तत्परता के साथ राहत कार्य में जुटी हुई हैं। घायलों के इलाज के लिए सभी जरूरी चिकित्सा सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है और स्थिति पर लगातार नजर रख रही है।
रेलवे ने भी इस हादसे में मारे गए यात्रियों के परिजनों को दस लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को पांच लाख रुपये और सामान्य रूप से घायल यात्रियों को एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। रेलवे सुरक्षा आयुक्त के स्तर पर हादसे की जांच कराई जाएगी ताकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकें।