कोंडागांव। हत्या के आरोप में पिछले 18 माह से जगदलपुर जेल में बंद 4 आरोपियों को न्यायालय ने दोषमुक्त करार देते हुए रिहा कर दिया है। मामले की जानकारी देते हुए अधिवक्ता पारस साहू ने बताया कि कोंडागांव जिले के धनोरा थाना इलाके में गांव के नाले किनारे मार्च 2024 में एक सड़ी गली लाश बरामद हुई थी जो गुम इंसान सतउ की थी,मामले की विवेचना के दौरान धनोरा थाना पुलिस ने शंका के आधार पर चार आरोपी शिव कुमार कुंजाम ,सिया राम कुंजाम ,मनकू मंडावी सहित मंगलराम मंडावी को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरोध आईपीसी के धारा 302,201 सहित 34 IPC के तहत अपराध दर्ज कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया था।

वही अधिवक्ता असीम बी गोपाल ने जानकारी दी कि मामले का विचारण माननीय जिला एवं सत्र न्यायालय कोंडागांव द्वारा किया गया,जहां 18 माह के बाद अब सत्य की जीत हुई है और चारों आरोपियों को न्यायालय ने दोषमुक्त करते हुए रिहा कर दिया है।वही न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किये गए तर्क की उक्त प्रकरण में न तो शव का DNA किया गया है जिससे शव की पहचान मुश्किल है न ही प्राथी के द्वारा कोई ऐसा दस्तावेज प्रस्तुत किया गया है जिसमे पुराना जमीन विवाद साबित किया जा सके, परिणाम स्वरूप प्रकरण में अभियोजन द्वारा प्रकरण को संदेह से परे प्रमाणित करने में असफल रहे जिसके पश्चात 3 नवंबर 2025 को अतिरिक्त सत्र न्यायालय (कोंडागांव) द्वारा चारों अभियुक्तगण को दोषमुक्त कर दिया गया।