धमतरी: अपनी पीड़ा लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे एक युवक ने खुद के उपर पेट्रोल
डाल कर आत्महत्या का प्रयास किया. जैसे ही युवक ने खुद के उपर पेट्रोल
छिड़का वहां सनसनी मच गई. हालंकि कलेक्ट्रेट सुरक्षा में तैनात कर्मियों
ने युवक को आत्महत्या करने से रोक लिया.

सोमवार को होने वाले जनदर्शन में जिले भर से फरियादी पहुंचे थे. इसी में भखारा इलाके के रामपुर का रहने वाला देवेंद्र साहू भी पहुंचा था. दोपहर लगभग 1 बजे उसने अपने पास रखे बोतल से पेट्रोल को अपने उपर छिड़का. जिसे देख कर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी तेजी से वहां पहुंचे और उसे आत्मदाह करने से रोका.
युवक ने बताया कि वह कई बार अपने जमीन संबंधी मामले को लेकर शिकायत कर चुका है. पर अभी तक कोई समाधान नही हो पाया है. इससे वह बहुत परेशान है.
