:रामनारायण गौतम:
सक्ती: जैजैपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटेतरा के सरपंच के द्वारा अपने गांव के ग्रामवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए सरपंच जनदर्शन शुरू किया जा रहा है. जहां प्रत्येक महीने के दो शुक्रवार को दोपहर 1 बजे इसे आयोजित किया जाएगा सरपंच सुनीता रमेश साहू ने बताया कि मेरे द्वारा इस सरपंच जनदर्शन का आयोजन इसलिए किया जा रहा है ताकि हमारे गांव के किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार में समस्या होने पर वह अपनी बात सरपंच जनदर्शन के माध्यम से खुल कर रख सके और उसका समाधान किया जा सके.

सरपंच जनदर्शन में सुनी गईं जनता की समस्याएं को अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जाएगा ताकि किसी भी प्रकार के समस्या का त्वरित समाधान किया जा सके जनता की मांग और शिकायतों के समाधान के लिए ग्राम पंचायत कोटेतरा के सरपंचश्रीमती सुनीता रमेश साहू का गुड़ी चौक कोटेतरा में सरपंच जनदर्शन का शुरुआत किया जाएगा।
सरपँच जनदर्शन के दौरान ग्राम पंचायत कोटेतरा के आम नागरिक अपनी समस्याएं और मांगें सीधे सरपंच के समक्ष रख सकते है ।
सरपंच श्रीमती सुनीता रमेश साहू प्रत्येक माह के दो शुक्रवार को सरपंच जनदर्शन करने का पंचायत प्रस्ताव कर सरपँच जनदर्शन की शुरुआत किया जा रहा है यह पहल जनपद पंचायत जैजैपुर अंतर्गत की पहली पहल है.
सरपंच ने बताया कि प्रत्येक आवेदन पर गंभीरता से विचार करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल संज्ञान लेने और निर्धारित समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के मांग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनदर्शन में प्राप्त प्रत्येक प्रकरण की प्रगति की समीक्षा भी की जाएगी शुक्रवार को दोपहर 1 बजे से आयोजित किया जाएगा। इसमें कोटेतरा ग्राम पंचायत से कोई भी आम नागरिक अपनी शिकायत, सुझाव या मांग से संबंधित आवेदन सीधे सरपंच के समक्ष प्रस्तुत कर सकेगा इस पहल को लेकर जनपद पंचायत जैजैपुर क्षेत्र के लोगों कहा कि कास हमारे ग्राम पंचायत में भी इसी तरह से पहल किया जाता जिससे हम सब के समस्या का समाधान हो जाता इस पहल से कोटेतरा के ग्रामीणों में भरी खुशी देखने को मिल रही है