:रमेश गुप्ता:
भिलाई। शहर की नन्ही नृत्यांगना सुरक्षा बत्रा ने अपनी अद्भुत नृत्य प्रतिभा से राष्ट्रीय स्तर पर शहर का नाम रोशन किया है। पूरी में आयोजित राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता (नेशनल डांस कॉम्पिटिशन) में सुरक्षा ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी निर्णायकों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अपनी लयबद्ध अदाओं और भावपूण अभिव्यक्ति से उन्होंने न सिर्फ मंच को जीवंत कर दिया बल्कि देशभर से आए प्रतिभागियों के बीच सब जूनियर वर्ग में नेशनल अवार्ड जीतकर भिलाई का मान बढ़ाया।

प्रतियोगिता के दौरान जब सुरक्षा ने पारंपरिक और आधुनिक नृत्य शैलियों का अनोखा संगम प्रस्तुत किया, तो पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। निर्णायक मंडल ने उनकी नृत्य कला, भावाभिव्यक्ति और आत्मविश्वास की खुलकर सराहना की। सुरक्षा बत्रा, भिलाई के प्रसिद्ध चार्टर्ड अकाउंटेंट राहुल बत्रा और डॉ नेहा बत्रा की पुत्री हैं।
आयोजन समिति ने न केवल सुरक्षा को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया, बल्कि उनकी माता को भी मंच पर बुलाकर बेटी की सफलता में उनकी प्रेरणादायी भूमिका के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया। कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से आए सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

आयोजन समिति ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य भारत की समृद्ध नृत्य परंपरा को नई पीढ़ी तक पहुँचाना और बाल प्रतिभाओं को में को राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करना है। सुरक्षा ने पुरस्कार प्राप्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उनके लिए प्रेरणा का स्रोत है और वे भविष्य में अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहती हैं। उनकी सफलता से न सिर्फ उनका परिवार, बल्कि पूरा भिलाई गर्व से गौरवान्वित है।