डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा खुलासा: पाकिस्तान भी कर रहा है परमाणु परीक्षण, बोले— अब अमेरिका को भी फिर से करना होगा टेस्ट”

“बाकी देश कर रहे हैं, तो हमें भी करना होगा परीक्षण”

अमेरिकी चैनल CBS न्यूज के कार्यक्रम ‘60 मिनट्स’ को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा,

“रूस परीक्षण कर रहा है, चीन भी कर रहा है, लेकिन वे इस पर बात नहीं करते। हम एक खुला समाज हैं, इसलिए हम इस पर चर्चा करते हैं। जब बाकी देश परीक्षण कर रहे हैं, तो हमें भी करना होगा।”

ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया लगातार परमाणु परीक्षण कर रहा है और पाकिस्तान भी इसी राह पर चल रहा है।

“हम परीक्षण करेंगे, क्योंकि वे कर रहे हैं और दूसरे देश भी कर रहे हैं।”


रूस और चीन ने बढ़ाई चिंता

ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में रूस ने उन्नत परमाणु-सक्षम हथियारों और तकनीकों का परीक्षण किया है, जिनमें ‘पोसाइडन अंडरवॉटर ड्रोन’ भी शामिल है।
इसी संदर्भ में ट्रंप से पूछा गया कि क्या अमेरिका भी तीन दशक से अधिक समय बाद अपने परमाणु परीक्षण फिर से शुरू करेगा?
इस पर ट्रंप ने कहा —

“आपको यह देखना होगा कि ये हथियार कैसे काम करते हैं।
रूस परीक्षण कर रहा है, उत्तर कोरिया कर रहा है, चीन कर रहा है —
तो हम क्यों न करें?”


“अमेरिका के पास दुनिया को 150 बार खत्म करने जितने हथियार”

ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका के पास किसी भी देश से अधिक परमाणु हथियार हैं।
उन्होंने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी बातचीत की थी।

“हमारे पास इतने परमाणु हथियार हैं कि हम दुनिया को 150 बार नष्ट कर सकते हैं,”
ट्रंप ने कहा।

चीन से मुलाकात से पहले किया था बड़ा ऐलान

बीते हफ्ते ट्रंप ने अमेरिका के परमाणु हथियार परीक्षण को तत्काल शुरू करने का ऐलान किया था।
यह घोषणा उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से दक्षिण कोरिया में होने वाली मुलाकात से ठीक पहले की थी।
विश्लेषकों का मानना है कि इस कदम से आने वाले दिनों में अमेरिका, रूस और चीन जैसी परमाणु शक्तियों के बीच तनाव और बढ़ सकता है।
हालांकि ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि परीक्षण कब और कहां होंगे,
लेकिन उन्होंने कहा कि “तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।”


पाकिस्तान का परमाणु जखीरा कितना बड़ा है?

स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की जनवरी 2025 की रिपोर्ट के अनुसार,
पाकिस्तान के पास वर्तमान में 170 परमाणु वॉरहेड्स हैं,
जबकि भारत के पास 180 वॉरहेड्स मौजूद हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि दक्षिण एशिया में परमाणु प्रतिस्पर्धा तेजी से बढ़ रही है,
और यह क्षेत्रीय स्थिरता के लिए गंभीर चुनौती बन सकता है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *