छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जमीन विवाद ने खूनी रूप ले लिया, जब दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में दो लोगों की मौत हो गई। यह घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र के पाकरगांव में गुरुवार रात हुई। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों पर अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में दो लोगों की मौत हो गई। यह घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र के पाकरगांव में बृहस्पतिवार रात घटी। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को इस मामले की पुष्टि की। जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान 52 वर्षीय चकरोधर यादव और 30 वर्षीय पुस्तम उर्फ नान्ही नागवंशी के रूप में हुई है। थाना प्रभारी विनीत पांडेय ने बताया कि पाकरगांव में गिरोधर यादव और नागवंशी परिवार के बीच सरकारी जमीन के स्वामित्व को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। गिरोधर यादव ने इस भूमि का पट्टा अपने नाम करवाया था, जिसके खिलाफ नागवंशी पक्ष ने अदालत में मामला दर्ज कर रखा है। इसी विवाद को लेकर दोनों समूहों में टकराव हुआ, जो हिंसक रूप ले लिया और दो लोगों की जान चली गई।

कुल्हाड़ी के हमले से मौके पर मौत
थाना प्रभारी विनीत पांडेय के अनुसार, गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे नागवंशी पक्ष के लगभग बारह लोग हथियारों से लैस होकर गिरोधर यादव के घर पहुंच गए। उन्होंने घर के दरवाजे और खिड़कियों को तोड़ने का प्रयास किया। उस वक्त गिरोधर यादव घर के अंदर ही मौजूद था। हालात बिगड़ते देख उसने अपने बड़े भाई चकरोधर यादव को फोन कर मदद के लिए बुलाया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसे ही चकरोधर यादव वहां पहुंचा, नागवंशी पक्ष के लोगों ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसी समय गांव में यादव समाज का कीर्तन कार्यक्रम चल रहा था। जब कार्यक्रम में शामिल लोगों को घटना की जानकारी मिली, तो वे बड़ी संख्या में वहां पहुंचे।

दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज
थाना प्रभारी विनीत पांडेय ने बताया कि जब यादव समाज के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे, तो नागवंशी पक्ष के अधिकांश सदस्य वहां से फरार हो गए। हालांकि, उनके समूह का एक युवक नान्ही नागवंशी यादव पक्ष के लोगों के हाथ लग गया। गुस्से में लोगों ने उसकी पिटाई की और कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल तुरंत मौके के लिए रवाना हुआ। बाद में दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। क्षेत्र में बढ़ते तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। पांडेय ने कहा कि दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।