नवा रायपुर में दीपावली मिलन समारोह, आज की जनधारा के डायरेक्टर सौरभ मिश्रा ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से की मुलाकात

रायपुर। नया रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में गुरुवार की दोपहर मुस्कुराहट और आत्मीयता से भरी रही। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दीपावली के अवसर पर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों, संपादकों, कैमरामैन और फोटोग्राफरों को दीपोत्सव मिलन समारोह में आमंत्रित किया।

सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुए इस आयोजन में हास-परिहास और स्नेहिल बातचीत के पल देखने को मिले। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश के चौथे स्तंभ,पत्रकारिता जगत के प्रतिनिधियों से आत्मीय संवाद किया और उन्हें प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दीं।

इस दौरान आज की जनधारा के डायरेक्टर सौरभ मिश्रा ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की और बातचीत के दौरान उन्होनें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को बताया कि हाल ही में आज की जनधारा ने 34 वां स्थापना दिवस मनाया. वर्तमान में हमारे रायपुर, बिलासपुर और बस्तर संस्करण सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं और अब हम जल्द ही अपना मध्यप्रदेश संस्करण प्रारंभ करने जा रहे हैं साथ ही हाल ही में जनधारा समूह द्वारा प्रकाशित स्मारिकाओं “बदलता बस्तर” तथा “भारतीय राष्ट्रवाद का मानवीय चेहरा : अटल बिहारी वाजपेयी विशेषांक” के बारे में भी चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने दोनों विशेषांकों और आज की जनधारा के सभी प्रसंस्करणों की प्रशंसा की और अग्रिम बधाई दी।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना हैं, जो जनभावनाओं को शासन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। सरकार के काम काज पर को भी जनता तक पहुंचाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। मुख्यमंत्री ने सभी पत्रकारों के पास पहुंच कर उनसे भेंट की। इस दौरान फोटो और सेल्फी का भी दौर चलता रहा। मुख्यमंत्री ने सभी के साथ अलग-अलग फोटो खिंचवाए।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *