राज्योत्सव: कलेक्टर ने ली तैयारियों की समीक्षा बैठक

इस दौरान उन्होंने आमंत्रण पत्र छपाई एवं वितरण, मंच, स्टॉल, बेरिकेटिंग, सोफा-कुर्सी, माइक, लाइटिंग, सांस्कृतिक दलों एवं कलाकारों के चयन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा, कार्यक्रम स्थल पर वाहन पार्किंग एवं निर्गम स्थल पर यातायात व्यवस्था, अतिथियों हेतु साल-श्रीफल एवं मोमेंटो की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर फर्स्ट एड किट एवं एम्बुलेंस व्यवस्था, अतिथियों एवं कलाकारों के सत्कार, पानी टैंकर एवं पेयजल की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर अबाध विद्युत जनरेटर की व्यवस्था आदि की समीक्षा की। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि विभाग के अंतर्गत 25 वर्षों की विकास यात्रा की थीम पर योजनाओं तथा उपलब्धियों की पोस्टर-बैनर अथवा लाईव प्रदर्शन व प्रदर्शनी स्टॉल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। विभागीय स्टॉल 02 नवंबर को दोपहर 12 बजे तक तैयार कर लिए जाएं। प्रदर्शनी में राज्य सरकार की योजना जिससे लोग लाभान्वित हो रहे हैं, प्रदर्शित किए जाएं। वहीं हितग्राही मूलक योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जाए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में यहां की संस्कृति की झलक हो। कार्यक्रम के दौरान परिसर स्थल की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। प्रत्येक विभागीय स्टॉल में डस्टबिन रखना सुनिश्चित किया जाए।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति


जिला स्तरीय राज्योत्सव के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति होगी। 02 नवंबर को सोनाली सेन द्वारा सरगम-ए-म्यूजिकल, आद्या पाण्डेय द्वारा कत्थक, कमलेश कुमार दिल्लीवार द्वारा भरतनाट्यम, स्कूली बच्चों का नृत्य कार्यक्रम, माघवी देवांगन द्वारा भरतनाट्यम, और लोकधारा की गायन एवं नृत्य की प्रस्तुति होगी। 03 नवंबर को स्वरॉजलि संगीत द्वारा हिन्दी बॉलीवुड म्युजिकल, विनय गायकवाड़ द्वारा ओड़िसी नृत्य, स्कूली बच्चों के कार्यक्रम, सृष्टि बिश्वास द्वारा कत्थक, प्रतिमा बारले द्वारा पंडवानी गायन, माटी की महिमा सांस्कृतिक दल द्वारा गायन एवं नृत्य और लोककला मंच द्वारा गायन एवं नृत्य की प्रस्तुति होगी। इसी प्रकार 04 नवंबर को लोक माया की गायन एवं नृत्य प्रस्तुति, स्कूली बच्चों का कार्यक्रम, आद्या सिंह द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य, रेणु साहू द्वारा पंडवानी गायन और ज्यीति ध्रुव द्वारा म्युजिकल फाउंडेशन गायन व नृत्य की प्रस्तुति होगी।

विभागीय स्टॉल होंगे मुख्य आकर्षण


जिला स्तरीय राज्योत्सव में विभागीय स्टॉल मुख्य आकर्षण का केन्द्र होंगे। इस दौरान जिला पंचायत दुर्ग, स्वास्थ्य विभाग, जल संसाधन विभाग, पीएचई विभाग, कृषि, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास विभाग, उद्योग विभाग, शिक्षा विभाग सहित 26 विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं पर आधारित उपलब्धियों को प्रदर्शित करते हुए प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

बैठक में अपर कलेक्टर विरेन्द्र सिंह एवं श्रीमती योगिता देवांगन, एसडीएम छावनी भिलाई हितेश पिस्दा, तहसीलदार दुर्ग प्रफुल्ल गुप्ता सहित समस्त जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *