दोगुनी की उम्मीद में कोमलता का बाजार…वैसलिन, ग्लिसरीन है तैयार

प्वाइंटर-


ध्यान इस पर ज्यादा

कीमत भले ही ज्यादा हो लेकिन गुणवत्ता कमजोर नहीं होनी चाहिए। यह सोच रखने वाले मध्य और उच्च आय वर्ग के उपभोक्ता की रुचि पर पूरा ध्यान रखी हुईं हैं कोल्ड क्रीम विक्रय करने वाली संस्थानें। 45 रुपए से शुरू होकर 350 रुपए तक की रेंज में कोल्ड क्रीम मिलेगी। एक बड़ा बदलाव यह आया है कि पहली बार रिटेल मार्केट ने सिर्फ प्रतिष्ठित ब्रांड की सामग्री की खरीदी को ही प्राथमिकता दी है।


मध्य आय वर्ग के उपभोक्ता को राहत

ग्लिसरीन या वैसलीन। यह दोनों सामग्री लगभग पूरे साल मांग में रहतीं हैं। यही वजह है कि बनाने वाली कंपनियों ने 5 रुपए वाले छोटे पैक भी उपलब्ध करवाए हैं। शीतकाल में इनकी मांग मध्य आय वर्ग उपभोक्ता एवं ग्रामीण क्षेत्र से ज्यादा रहती है। इसलिए 5 रुपए के साथ 10 रुपए से लेकर 250 रुपए के पैक में वैसलीन की उपलब्धता देख सकेंगे मध्य आय वर्ग के उपभोक्ता। बेहतर से कहीं ज्यादा मांग की धारणा है।


है सामान्य लेकिन बेहतर की उम्मीद

कोल्ड क्रीम और वैसलीन खूब बिकते हैं ठंड के मौसम में लेकिन बीते कुछ सालों से ग्लिसरीन सोप में उपभोक्ताओं की रुचि बढ़ी है। इसे देखते हुए बाजार ने संभावित मांग को ध्यान में रख कर सीमित मात्रा में ऐसे साबुन काउंटर तक पहुंचाने की कोशिश की है। कीमत की बात करें तो ग्लिसरीन सोप की शुरुआती कीमत 10 रुपए और अंतिम कीमत 250 रुपए प्रति नग बोली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *