:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- 2 नवम्बर को ग्राम क्लेंडा ( छिबर्रा ) में अस्सीघर संवरा समाज
संघ द्वारा दीपावली मिलन एवं सामाजिक परिचर्चा का
आयोजन किया जा रहा है । इस कार्यक्रम में विधायक चातुरी नन्द के
साथ ही विभिन्न जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे ।

अस्सीघर संवरा समाज संघ ने जानकारी देते हुवे बताया कि संवरा जनजाति समाज द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक चातुरी नंद को आमंत्रण दिया गया ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक चातुरीनंद होगी, जो दीप प्रज्वलन व इष्ट देवी देवता का पुजा कर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। साथ ही विधायक चातुरी नंद अपने संबोधन में समाज में एकता, शिक्षा और संस्कृति के संरक्षण पर जोर देंगे।
समारोह में पारंपरिक गीत-संगीत और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियाँ होनी की भी आशा है। जिसमें मुख्य अतिथि सरायपाली विधायक चातुरी नंद, अध्यक्षता विनोद बिहारी भोई, अध्यक्ष जिला पंचायत महासमुंदः- मोगरा किशन पटेल, अध्यक्ष जनपद पंचायत सरायपाली:- लक्ष्मी पटेल, आनंद सरल गुरूजी:-ग्राम पोड़ी गांव,
तेजराम सिदारः-ग्राम रापागुला, से.नि. अपर कलेक्टर:-योगेन्द्र नायक, श्री उपेन्द्र विशालः-ग्राम पेण्ड्रावन, मुक्तेश्वर बुड़ेक:-ग्राम भोकलूडीह, श्री संत कुमार भोई:-ग्राम गोपालपुर, परमानंद बुड़ेक:-ग्राम झोखरपाली, मनबोध सब्रः-ग्राम छिन्दोली, श्री ब्रम्हानंद भोई:-ग्राम गजराडीह :-उपस्थित रहेंगे।