जहरीले शराब से 3 मौत…विधायक चातुरी नंद ने की पीड़ित परिवारों से मुलाकात

विधायक चातुरी नंद ने कहा कि बलौदा सहित समूचे क्षेत्र में आबकारी और पुलिस विभाग के संरक्षण में धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री गली मोहल्ले में हो रही है जिसका परिणाम है कि बलौदा में चंद दिनों में ही 3 लोगों की मौत हो गई ।

विधायक नंद ने इस घटना को अत्यंत हृदयविदारक बताते हुए आबकारी और पुलिस प्रशासन की सुस्ती पर गहरा नाराजगी व्यक्त को है। उन्होंने कहा की शासन-प्रशासन की लापरवाही और अवैध शराब कारोबार के फैलते जाल का यह दुष्परिणाम है।


विधायक ने आबकारी एवं पुलिस विभाग से अवैध शराब की बिक्री और निर्माण पर तत्काल प्रभाव से सख्त रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध रूप से बिक रही शराब के खिलाफ संघन अभियान चलाया जाए और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।


उन्होंने मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया तथा राज्य सरकार से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता और न्याय दिलाने की मांग की।
विधायक चातुरी नंद ने यह भी कहा कि “सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी है कि जनता के जीवन की रक्षा सुनिश्चित हो। मैं विधानसभा में भी इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाऊंगी ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो।” विधायक ने इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा कर क्षेत्र में बढ़ते शराब कारोबार की जानकारी ली और लोगों से नशे के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाने की अपील की।


विदित हो कि एक दिन पूर्व ही विधायक चातुरी नंद ने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, कलेक्टर महासमुंद एवं पुलिस अधीक्षक महासमुंद को पत्र लिखकर घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की भी मांग की है। उन्होंने पत्र में क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री के साथ ही नशाखोरी के खिलाफ सघन अभियान चलाने की मांग की है।

इस दौरान विधायक चातुरी नंद के साथ आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहन लाल भोई, सरपंच सरस्वती सरोज सेठ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनोद दीवान, रूपानंद पटेल, चितरंजन संवई, राधेश्याम दास, पूर्णचंद्र सेठ, टेंगनू महापात्रो, मुरलीधर पटेल, विधायक प्रतिनिधि दीपक साहू, सरपंच कुसमी सरार नीलांचल भोई, अंगद डड़सेना, प्रमोद ग्वाल, सूर्या पटेल, चतुर डड़सेना, प्रवीर बारीक,धरणीधर प्रधान, कमलेश साहू, बाल्मिकी मेहर, मोहित नंद सहित वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


बढ़ते अपराध एवं चाकूबाजी की घटनाओं पर शासन प्रशासन को घेरा
विधायक चातुरी नंद ने सरायपाली अंचल में अवैध शराब के साथ ही अवैध गांजा, नशीली दवाइयां, नशीले इंजेक्शन और नशाखोरी पर भी रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि बढ़ती नशाखोरी के चलते क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। सरायपाली शहर सहित क्षेत्र में लूटपाट, चाकूबाजी, मारपीट की घटनाओं में वृद्धि का कारण भी नशाखोरी ही है।
ज्ञातव्य ह्यो की आज ही “आज की जनधारा “द्वारा नगर व ग्रामीण क्षेत्रो में बढ़ते अवैध शराब के चलन व उसके कारणों से सम्बंधित समाचार का प्रकाशन करते हुवे चिंता व्यक्त की गई थी ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *