:विशाल ठाकुर:
धमतरी। रूद्रेश्वर मंदिर घाट, रूद्री में छठ पूजा का भव्य आयोजन
श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर महापौर रामू रोहरा
विशेष रूप से उपस्थित रहे।

महापौर ने श्रद्धा भाव से छठी मईया की पूजा-अर्चना कर नगरवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि —
“छठी मईया लोक आस्था की प्रतीक हैं। यह पर्व हमें सूर्य, जल और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने की प्रेरणा देता है। नगरवासियों की एकता और भक्ति इसी तरह बनी रहे, यही हमारी प्रार्थना है।”
संध्या के समय श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया, वहीं भोर में उदयमान सूर्य को अर्घ्य देकर पर्व का समापन किया गया। पूजा स्थल पर महिलाओं ने पारंपरिक गीतों के साथ छठी मईया की आराधना की, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।