GGU छात्र मौत मामला : कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप… पारदर्शी जांच की मांग


कांग्रेस नेता विजय केशरवानी ने विश्वविद्यालय प्रशासन और कुलपति आलोक चक्रवाल पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सुरक्षा के प्रति गंभीर लापरवाही बरती, जिसके चलते छात्र की जान गई।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि कुलपति ने घटना के बाद संवेदनहीनता की हदें पार की हैं और मृतक छात्र के परिवार के प्रति कोई संवेदना नहीं जताई। नेताओं ने कुलपति और यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

उनका कहना है कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक छात्र को न्याय नहीं मिल पाएगा। कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि बिहार चुनाव से पहले इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।

कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द निष्पक्ष जांच शुरू नहीं की गई, तो पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। वहीं, छात्र की मौत को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में भी आक्रोश का माहौल है और छात्र संगठनों ने जल्द ही विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *