नई दिल्ली। देशभर में करोड़ों नौकरीपेशा लोगों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) सिर्फ रिटायरमेंट की बचत नहीं है, बल्कि इसके साथ एक महत्वपूर्ण बीमा सुविधा भी जुड़ी हुई है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की ‘इम्पलॉयी डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस’ (EDLI) स्कीम के तहत EPF सदस्य को 7 लाख रुपये तक का जीवन बीमा कवर मिलता है। इसकी खास बात यह है कि इस योजना के लिए कर्मचारी के वेतन से कोई कटौती नहीं की जाती, पूरा प्रीमियम कंपनी द्वारा जमा किया जाता है।
क्या है EDLI स्कीम
EDLI स्कीम, EPFO की ओर से अपने सभी सक्रिय सदस्यों को प्रदान की जाने वाली जीवन बीमा योजना है। यह EPF और EPS (कर्मचारी पेंशन योजना) के साथ तीसरा प्रमुख लाभ है। जब तक कर्मचारी का PF खाता सक्रिय रहता है, तब तक वह इस बीमा कवर के अंतर्गत आता है। इस योजना के तहत नियोक्ता अपने कर्मचारी के वेतन (बेसिक + डीए) का 0.5 प्रतिशत हिस्सा हर महीने जमा करता है।
बीमा कवर कब मिलता है
यदि किसी कर्मचारी की नौकरी के दौरान मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार या नामांकित व्यक्ति (नॉमिनी) को बीमा की राशि दी जाती है। इस स्कीम के तहत न्यूनतम बीमा कवर 2.5 लाख रुपये और अधिकतम 7 लाख रुपये तक है। यह राशि कर्मचारी के पिछले 12 महीनों के वेतन और PF खाते में जमा राशि के आधार पर निर्धारित की जाती है। यह लाभ स्थायी और अनुबंध दोनों प्रकार के कर्मचारियों को मिलता है, बशर्ते उनका PF खाता सक्रिय हो।
नियोक्ता की जिम्मेदारी और नियम
EPFO के नियमों के अनुसार, EDLI स्कीम में प्रीमियम जमा करना नियोक्ता की जिम्मेदारी है। यदि कंपनी ऐसा करने में विफल रहती है, तो उस पर प्रति माह 1 प्रतिशत की दर से जुर्माना लगाया जाता है। यह राशि कंपनी को स्वयं भरनी होती है, इसे कर्मचारी से नहीं वसूला जा सकता। हालांकि, किसी विशेष परिस्थिति में, जैसे आर्थिक संकट या प्रबंधन संबंधी अड़चनें, जुर्माने में छूट दी जा सकती है।
क्लेम प्रक्रिया और समयसीमा
EDLI स्कीम का उद्देश्य कर्मचारी के परिवार को आकस्मिक स्थिति में वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है। दावा प्रक्रिया सरल रखी गई है—नॉमिनी या कानूनी उत्तराधिकारी द्वारा आवेदन किए जाने पर EPFO को 20 दिनों के भीतर बीमा राशि का भुगतान करना होता है।
यह योजना देशभर में संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए सामाजिक सुरक्षा का एक अहम माध्यम है, जो बिना किसी अतिरिक्त खर्च के परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है।