रायपुर। राजधानी के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक वेलनेस स्पा सेंटर के संचालक से 20 से 25 बदमाशों ने सवा लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने खुद को एक राजनीतिक संगठन से जुड़ा बताते हुए प्रोटेक्शन मनी की मांग की और विरोध करने पर संचालक को धमकाया। यह घटना रविवार रात करीब आठ बजे की है।
पुलिस के अनुसार, वेलनेस स्पा सेंटर के संचालक सन्नी मनवानी ने शिकायत दर्ज कराई कि घटना के समय वह सेंटर में मौजूद था, तभी 20 से 25 युवक अंदर घुस आए। उन्होंने खुद को कथित रूप से शिवसेना से जुड़ा बताया और प्रोटेक्शन मनी की मांग की। इस दौरान एक युवक ने दराज से 20 हजार रुपए निकाल लिए। इसके बाद आधा दर्जन से अधिक युवकों ने सन्नी को कार में बैठाकर अपने साथ ले लिया, जबकि अन्य युवकों ने स्पा सेंटर में मैनेजर को बंधक बना लिया।
शिकायत के अनुसार, बदमाश सन्नी को कार में घुमाते हुए शैलेंद्र नगर के एक एटीएम पर ले गए, जहां उसके खाते से जबरन 50 हजार रुपए निकाले गए। इसके बाद वे कचना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप ले गए और वहां से भी 50 हजार रुपए डेबिट कराए। एटीएम निकासी की सीमाओं को देखते हुए पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि सन्नी के खाते से इतनी राशि एक ही दिन में कैसे निकाली गई।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम सक्रिय हो गई है। घटनास्थल और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही सभी बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।