:विनोद कुशवाहा:
जांजगीर-चांपा। जिले में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए
खनिज विभाग ने सख्त कदम उठाए हैं। खनिज उड़नदस्ता दल प्रभारी खनिज निरीक्षक आर.एल. राजपूत के
नेतृत्व में बम्हनीडीह, खपरीडीह, केराकछार–पंतोरा और शिवरीनारायण क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर औचक जांच की गई।

खनिज अधिकारी अनिल साहू ने बताया कि कार्रवाई के दौरान बम्हनीडीह और खपरीडीह क्षेत्र से रेत का अवैध परिवहन करते 06 ट्रैक्टर पकड़े गए, जबकि ग्राम केराकछार–पंतोरा क्षेत्र से भी 06 ट्रैक्टर जब्त किए गए। कुल 12 मामलों में कार्यवाही दर्ज की गई है। इनमें से 06 वाहनों को कलेक्टर परिसर जांजगीर में और शेष 06 को पंतोरा थाना में सुरक्षित रखा गया है।

वहीं शिवरीनारायण क्षेत्र में पुलिस की सहायता से खनिज अमले ने रेत के अवैध उत्खनन में प्रयुक्त 01 जेसीबी और 03 ट्रैक्टरों को जब्त किया है। इन सभी वाहनों को पुलिस थाना शिवरीनारायण में सुरक्षित रखा गया है।