त्योहारों में सफर हुआ आसान: हावड़ा से नागपुर तक स्पेशल ट्रेन 24 अक्टूबर से दौड़ेगी पटरियों पर

भूटान में पहली बार दौड़ेगी रेलगाड़ी

रायपुर। रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने हावड़ा और नागपुर के बीच एक तरफा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह विशेष ट्रेन संख्या 01066 हावड़ा-नागपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 24 अक्टूबर 2025 को हावड़ा से प्रस्थान करेगी।

इस ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे, जिनमें 2 एसएलआर और 16 सामान्य कोच शामिल हैं। यह व्यवस्था यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए की गई है ताकि त्योहारों के दौरान रेल यात्रा सुगम हो सके।

ट्रेन का विस्तृत समय-सारणी इस प्रकार है —
स्पेशल ट्रेन 01066 हावड़ा से 24 अक्टूबर को रात 21.30 बजे प्रस्थान करेगी। यह खड़गपुर जंक्शन पर 00.10/00.15 बजे, टाटानगर पर 02.35/02.40 बजे, चक्रधरपुर पर 03.40/03.45 बजे, राउरकेला पर 05.25/05.30 बजे, झारसुगुड़ा पर 06.50/06.55 बजे, रायगढ़ पर 08.25/08.30 बजे, बिलासपुर पर 10.40/10.45 बजे, रायपुर पर 12.45/12.50 बजे, दुर्ग पर 13.50/13.55 बजे, गोंदिया पर 16.15/16.20 बजे ठहरेगी और नागपुर पहुंचने का समय शाम 18.20 बजे निर्धारित है।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान निर्धारित नियमों का पालन करें और समय से स्टेशन पहुंचकर सुविधा का लाभ उठाएं।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *