पटना। मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दिल्ली से लौटे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, पार्टी प्रभारी कृष्ण अल्लावारु और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान का स्वागत करने पहुंचे कांग्रेस और पप्पू यादव समर्थक आपस में भिड़ गए। कुछ ही देर में स्थिति इतनी बिगड़ गई कि एयरपोर्ट परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। दोनों गुटों के बीच जमकर धक्का-मुक्की और मारपीट हुई।
घटना के दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, शकील अहमद खान और प्रभारी कृष्ण अल्लावारु किसी तरह वहां से सुरक्षित निकल पाए। हंगामे में शकील अहमद खान की गाड़ी का साइड मिरर भी क्षतिग्रस्त हो गया।
सूत्रों के अनुसार, विवाद की शुरुआत कांग्रेस के टिकट वितरण को लेकर हुई। समर्थकों का आरोप है कि टिकट पैसों के बदले दिए जा रहे हैं और पुराने कार्यकर्ताओं की लगातार अनदेखी की जा रही है। इसी नाराजगी के चलते बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुंचे थे।
जानकारी के मुताबिक, विक्रम विधानसभा क्षेत्र से नए उम्मीदवार को टिकट दिए जाने से पुराने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी। इसी दौरान पप्पू यादव के समर्थक भी स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे, जहां दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।
बताया जा रहा है कि झड़प के दौरान नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पप्पू यादव के छात्र नेता मनीष यादव की पिटाई भी कर दी। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। एयरपोर्ट पर हुई इस झड़प से बिहार कांग्रेस के अंदर टिकट बंटवारे को लेकर बढ़ते असंतोष के संकेत मिल रहे हैं।