चांदी फीकी, पर सोने ने कर दिया सबको हैरान, गोल्ड ने छुआ अब तक का सबसे ऊंचा आसमान

नई दिल्ली। सोने की कीमतों में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी दर्ज की गई है। बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 1,000 रुपए की बढ़त के साथ 1,31,800 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। त्योहारी सीजन में खुदरा और आभूषण विक्रेताओं की बढ़ती लिवाली इस उछाल की प्रमुख वजह बताई जा रही है।

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना मंगलवार को 1,30,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि बुधवार को यह 1,31,800 रुपए पर पहुंच गया। इसी तरह, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,000 रुपए बढ़कर 1,31,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई और यह 3,000 रुपए टूटकर 1,82,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

मंगलवार को चांदी में दिखी थी जबरदस्त तेजी


पिछले सत्र में चांदी की कीमतें 6,000 रुपए बढ़कर 1,85,000 रुपए प्रति किलोग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गई थीं। एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने बताया कि बुधवार को सोना वैश्विक बाजारों में तेज उछाल और घरेलू मांग में बढ़ोतरी के कारण रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा।

उन्होंने कहा कि रुपए में आई मजबूती ने भले ही तेजी को थोड़ा सीमित किया हो, लेकिन समग्र रूप से बाजार में सकारात्मक रुख बना हुआ है। त्योहारी खरीदारी के चरम दौर में सोने की मांग बढ़ने की संभावना है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 4,218.32 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

वैश्विक बाजारों में भी तेजी बरकरार


पीएल कैपिटल के सीईओ संदीप रायचुरा ने कहा कि सोना अब 4,200 डॉलर प्रति औंस के लक्ष्य को पार कर चुका है, जो उम्मीद से कहीं तेजी से हुआ है। चीन की लगातार खरीद और रिजर्व बैंकों द्वारा ईटीएफ निवेश में बढ़ोतरी ने सोने की दीर्घकालिक मजबूती को बल दिया है।

विश्लेषकों का अनुमान, कीमतें और बढ़ेंगी


अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर चांदी 2.81 प्रतिशत बढ़कर 52.84 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विश्लेषक मानव मोदी ने कहा कि अमेरिका-चीन व्यापार तनाव और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती की उम्मीद से निवेशक सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने और चांदी की ओर रुख कर रहे हैं। इससे आने वाले दिनों में दोनों धातुओं की कीमतों में और बढ़ोतरी की संभावना है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *