रोहतक। हरियाणा पुलिस के एएसआई संदीप लाठर को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में सीनियर आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आईएएस पत्नी अमनीत पी. कुमार, उनके विधायक साले अमित रतन कोटफत्ता, जेल में बंद गनमैन सुशील कुमार और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला संदीप लाठर की पत्नी संतोष लाठर की शिकायत पर रोहतक पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि शिकायत में दिए गए तथ्यों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
सुसाइड से पहले रिकॉर्ड किया था 6 मिनट का वीडियो
एएसआई संदीप लाठर ने आत्महत्या से पहले चार पन्नों का सुसाइड नोट लिखा था और एक छह मिनट का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा किया था। इसमें उन्होंने आईपीएस वाई पूरन कुमार, उनकी पत्नी आईएएस अमनीत पी. कुमार और विधायक अमित रतन पर गंभीर आरोप लगाए थे।
वीडियो में संदीप लाठर ने कहा था, “मैं एक सच्चाई सामने लाना चाहता हूं, जिसकी कीमत बहुत बड़ी है। मैं अपनी कुर्बानी दे रहा हूं ताकि देश सच्चाई जान सके। एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी ने सदर थाना हत्याकांड में पैसे लिए और राव इंद्रजीत को बचाने के लिए 50 करोड़ की डील की। आईपीएस वाई पूरन कुमार की पोस्टिंग के बाद ईमानदार अफसरों को हटाकर भ्रष्ट लोगों को पदों पर बैठाया गया। महिला पुलिसकर्मियों को ट्रांसफर की धमकी देकर उनका शोषण किया गया।”
भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग के लगाए थे आरोप
वीडियो में संदीप ने आगे कहा था, “वाई पूरन कुमार की पत्नी आईएएस हैं और साला विधायक। इन्हें लगता है कि वे राजा हैं, लेकिन असली शक्ति जनता के पास है। मैं इसी भ्रष्टाचार के विरोध में अपनी जान दे रहा हूं।”
सुसाइड नोट में संदीप ने लिखा था कि आईपीएस वाई पूरन कुमार और उनका पूरा परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त है। उन्होंने आरोप लगाया था कि पूरन कुमार ने अपने परिवार की राजनीतिक छवि बचाने के लिए आत्महत्या का नाटक रचा था और अब उनका परिवार इस भ्रष्टाचार को छिपाने की कोशिश कर रहा है।
एफआईआर के बाद जांच शुरू
रोहतक पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि एफआईआर में नामजद सभी लोगों से पूछताछ की जाएगी। पुलिस के अनुसार, मामले से जुड़े वीडियो और सुसाइड नोट की फोरेंसिक जांच कराई जाएगी ताकि आरोपों की सत्यता की पुष्टि हो सके।
इस घटना ने हरियाणा पुलिस और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी भी लगातार रिपोर्ट की निगरानी कर रहे हैं।