:विजय सिंह:
जगदलपुर: कलेक्टर हरिस एस ने कहा कि आगामी धान खरीदी कार्य को
पारदर्शिता और सतर्कता के साथ संपादन किया जाए।
उन्होंने धान खरीदी केन्द्र की प्राथमिक तैयारी के संबंध में
चर्चा करते हुए 12 संवेदनशील धान खरीदी केन्द्रों के
लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त करने
तथा सीमावर्ती जांच नाकों पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने सभी एसडीएम और तहसीलदार को अपने
अनुभाग क्षेत्र में लगातार छापामार कार्यवाही करने के लिए निर्देशित भी किया।
कलेक्टर हरिस ने मंगलवार की शाम जिला कार्यालय के प्रेरणा
सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक लेकर अधिकारियों को उक्त निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस के एजेंडा पर जिला स्तर पर महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु चर्चा करते हुए कहा कि शासन की फ्लैगशिप योजनाओं का क्रियान्वयन शत-प्रतिशत किया जाना है। उन्होंने जिले में गिरदावरी कार्य के तहत डीसीएस रिपोर्ट एवं गिरदावरी रिपोर्ट में पाए गए अंतर का समितिवार जांच कर सुधार करवाने के निर्देश दिए। धान संग्रहण केंद्र से पिछले वर्ष की धान का उठाव नहीं हुआ उसके संबंध में भी चर्चा किए।

समिति स्तर से भी एग्रीस्टैक में पंजीयन बढ़ाएं। पंचायतों में एग्रीस्टैक पंजीयन की सूचना के तहत चस्पा कर किसानों को जानकारी दी जाए, बिना एग्रीस्टैक पंजीयन के धान की विक्रय नहीं किया जा सकेगा इसलिए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें। पीएम किसान सम्मान निधि में एक माह के अंदर लक्षित किसानों को चिन्हाकित करना है और हितग्राहियों के आवश्यक दस्तावेजों की जांच करना एवं एफआरए हितग्राहियों की भी सूची तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नामांतरण के कार्य में लापरवाही होने पर संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।
कलेक्टर ने पीएम सूर्यघर विद्युत योजना के क्रियान्वयन के संबंध चर्चा किया गया, जिले में लगभग 58 हितग्राहियों के घरों पर सूर्यघर सोलर प्लांट स्टॉलेशन किया गया है और लगभग 1007 आवेदन प्राप्त हुए हैं। कलेक्टर ने शहर व ग्रामीण क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों को भी प्रोत्साहित करते हुए आम नागरिकों को सूर्यघर योजना के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने बैंक से भी लोन दिलवाने की पहल करवाने कहा, साथ ही सभी ब्लॉक में 500-500 का लक्ष्य लेकर काम करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किए ।

कलेक्टर ने बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी) के क्रियान्वयन में मॉडल के रूप में प्लान करके निर्माणाधीन आवासों को नवम्बर माह तक निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने कहा। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के 15 इंडिकेटर पर चर्चा किए। उन्होंने कहा कि पोषण पुनर्वास के बाद बच्चों का फालोअप स्वास्थ्य जांच जरूर करवाएं। साथ ही टेली कंसेल्टेशन, आरोग्य मंदिर की स्वास्थ्य जांच के लक्ष्य का बढ़ाने के निर्देश दिए। जिले में संचालित नर्सिंग होम एवं क्लीनिकों की स्थिति की समीक्षा करते हुए नर्सिंग होम नियमों के पालन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड, वय वंदना कार्ड के लिए आधार कार्ड बेस पर बनवाने की कार्यवाही करें। इसके अलावा किसी गांव में मलेरिया का केस मिलने पर पूरा गांव को लक्ष्य कर आवश्यक स्वास्थ्यगत कार्यवाही करें।
कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के ऑकेशनल शिक्षा के ट्रेड के तहत स्कूली स्तर पर संचालित कार्यों की सभी एसडीएम को जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम ई-चैनल की कार्यवाही पर कार्ययोजना बनाकर देने कहा। इसके अलावा शाला त्यागी की स्थिति की समीक्षा शाला विकास समिति की बैठक के दौरान प्रत्येक माह जरूर करें। साथ ही सरस्वती सायकल योजनांतर्गत सायकल वितरण स्थिति की समीक्षा करते हुए गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
अपार आईडी बनाने की प्रगति पर भी चर्चा किए और एक-एक ब्लॉक के अनुसार कार्यवाही करने कहा। साथ ही स्कूली बच्चों का आयुष्मान-आधार कार्ड बनाने पर पहल किए जाने के निर्देश दिए। आदि कर्मयोगी की प्रगति, पीएम कौशल विकास के लाइवलीहुड कालेज में प्रशिक्षण की कार्ययोजना पर चर्चा किए। उन्होंने मत्स्यपालन को रबी सीजन के दौरान भी बढ़ावा देने हेतु नदी किनारे स्थित खेतों के किसानों को मत्स्यपालन के लिए प्रोत्साहित करने पर चर्चा किए। कलेक्टर ने सभी विभागों को जेम्स पोर्टल में उपलब्ध सामानों के खरीदी के लिए जिला स्तरीय समिति के माध्यम से जांच करवाने के बाद खरीदी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी लाईन एजेंसी को दीवाली से पहले लंबित भुगतान को पूरा करने के निर्देश दिए, साथ ही शासन से लंबित बजट की मांग की जानकारी प्रत्येक माह 20 तारीख तक अनिवार्य तौर पर देने कहा। इस अवसर जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन, अपर कलेक्टर सीपी बघेल, ऋषिकेश तिवारी, आयुक्त नगर निगम प्रवीण वर्मा, सहायक कलेक्टर विपिन दुबे सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।