जशपुर। पत्थलगांव थाना क्षेत्र में एक युवती को प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा देने और लगातार दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी अमन लकड़ा (22) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, वर्ष 2024 में पीड़िता की मुलाकात शादी समारोह में अमन लकड़ा से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर संबंध बनाए और 14 सितंबर 2025 तक इसी झांसे में उसका यौन शोषण करता रहा। जब पीड़िता ने विवाह के लिए दबाव डाला, तो आरोपी ने इंकार कर दिया।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 64(2) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। एएसपी अनिल कुमार सोनी ने बताया कि पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपराध स्वीकार किया। जशपुर पुलिस ने कहा कि महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों में कोई छूट नहीं दी जाएगी।