किसानो की मांग पर मनियारी जलाशय से छोड़ा गया पानी



विदित हो कि सिंचाई विभाग बांध को लगभग 10 दिन से बंद दिया गया था,अभी फसल पकने में समय है और खेत सूख चुके है जिससे खरीफ के फसल के साथ-साथ रबी के फसले प्रभावित होगी हमारी हमारी मांग को जिला प्रशासन ने स्वीकार करते हुए त्वरित पानी छोड़ने के लिए निर्देश दिया।

अब नहर में पानी आना शुरु हो गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से तारनदास कोशले उपसरपंच,भुनेश्वर रावल पंच,अश्वा राम अनंत,

हेमंत खांडेकर युवा नेता पोरेंद्रपाल डहरिया पूर्व पंच छन्नूलाल रात्रे,प्रहलाद साहू इत्यादि जन में उपस्थित रहे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *