राजेश राज गुप्ता
कोरिया। जिला जर्नलिस्ट प्रेस क्लब, कोरिया के अध्यक्ष प्रवीण सिंह
और महासचिव योगेश चंद्रा को जनसंपर्क विभाग की संभागीय
अधिमान्यता समिति, सरगुजा में शामिल किया गया है। इस महत्वपूर्ण नियुक्ति
का प्रकाशन छत्तीसगढ़ राजपत्र में हो चुका है।

यह नियुक्ति न केवल इन दोनों वरिष्ठ पत्रकारों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, बल्कि यह कोरिया जिले के पत्रकारिता जगत के लिए भी एक गौरवपूर्ण क्षण है। प्रवीण सिंह, जो लंबे समय से हरिभूमि समाचार पत्र के लिए कोरिया जिले से रिपोर्टिंग कर रहे हैं, अपनी निष्पक्ष और सटीक पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं। वहीं, योगेश चंद्रा, जो पत्रिका के ब्यूरो चीफ हैं, भी अपनी गहन जांच-पड़ताल और जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाने की क्षमता के लिए प्रतिष्ठित हैं।

संभागीय अधिमान्यता समिति में शामिल होने से अब प्रवीण सिंह और योगेश चंद्रा जनसंपर्क से संबंधित नीतियों के निर्धारण और क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका निभा सकेंगे। समिति का उद्देश्य जनसंपर्क विभाग के कार्यों को अधिक प्रभावी बनाना और पत्रकारों के कल्याण को बढ़ावा देना है।
इस नियुक्ति पर जिला जर्नलिस्ट प्रेस क्लब, कोरिया के सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया है। क्लब के अन्य सदस्यों का मानना है कि प्रवीण सिंह और योगेश चंद्रा अपनी विशेषज्ञता और अनुभव के बल पर समिति में महत्वपूर्ण योगदान देंगे और पत्रकारों की आवाज को मजबूती प्रदान करेंगे।