नई दिल्ली। टेक दिग्गज कंपनी गूगल भारत में अब तक का सबसे बड़ा निवेश करने जा रही है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी आंध्र प्रदेश में 10 अरब अमेरिकी डॉलर यानी करीब 88,705 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट करेगी। इस निवेश के तहत गूगल एक विशाल AI डेटा सेंटर तैयार करेगा, जिसमें देशभर का डेटा सुरक्षित रूप से स्टोर किया जाएगा।
आंध्र प्रदेश के मंत्री ने जानकारी दी कि अल्फाबेट इंक की सहायक कंपनी गूगल राज्य में 1 गीगावाट क्षमता वाला डेटा सेंटर बनाने जा रही है। इस परियोजना को लेकर राज्य सरकार और कंपनी के बीच मंगलवार को औपचारिक समझौता किया जाएगा।
विशाखापट्टनम में बनेगा AI डेटा सेंटर कैंपस
गूगल का यह AI डेटा सेंटर कैंपस विशाखापट्टनम में स्थापित किया जाएगा। इस कैंपस में अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंफ्रास्ट्रक्चर, बड़े पैमाने पर ऊर्जा स्रोत और हाई-स्पीड फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क की सुविधा होगी। यह डेटा सेंटर देश में डिजिटल और तकनीकी विकास की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
दुनिया भर की टेक कंपनियों के बीच फिलहाल तेजी से उभरते AI सेक्टर में बढ़त हासिल करने की होड़ चल रही है। इसी प्रतिस्पर्धा में गूगल भी अपने डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने पर काम कर रहा है।
AI डेटा सेंटर से होगा बड़ा फायदा
AI डेटा सेंटर एक उच्च क्षमता वाली बिल्डिंग होती है, जहां हजारों सुपरकंप्यूटर और सर्वर काम करते हैं। यहीं पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल्स को ट्रेन, रन और स्टोर किया जाता है। OpenAI के ChatGPT और गूगल के Gemini जैसे प्लेटफॉर्म भी इसी तरह के डेटा सेंटर्स पर संचालित होते हैं।
गूगल का यह निवेश न केवल भारत में तकनीकी ढांचे को मजबूती देगा, बल्कि डेटा सुरक्षा, डिजिटल रोजगार और AI रिसर्च के क्षेत्र में नए अवसर भी पैदा करेगा।