चांदी के दामों में रिकॉर्ड उछाल, एक साल में कीमतें लगभग दोगुनी


नई दिल्ली। दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों ने इस साल नया इतिहास रच दिया है। मौजूदा साल में राजधानी में चांदी के दाम करीब 100 फीसदी तक बढ़ चुके हैं। यह अब तक का सबसे बड़ा उछाल माना जा रहा है, क्योंकि किसी एक वर्ष में पहले कभी चांदी की कीमतें इतनी तेज़ी से दोगुनी नहीं हुईं। वहीं, देश के वायदा बाजार में भी चांदी के दाम अब तक 77 प्रतिशत तक बढ़ चुके हैं।

सोमवार को दिल्ली में सोने और चांदी दोनों के दामों में तेजी दर्ज की गई, लेकिन सबसे ज्यादा उछाल चांदी के भाव में देखने को मिला। चांदी की कीमतें अब 1.75 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को पार कर चुकी हैं और तेजी के साथ दो लाख रुपये के स्तर की ओर बढ़ रही हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यही रफ्तार जारी रही, तो धनतेरस या दिवाली तक चांदी के दाम दो लाख रुपये के आंकड़े को पार कर सकते हैं।

जानकारों के अनुसार, बाजार में चांदी की मांग लगातार बढ़ रही है, जबकि सप्लाई में कमी बनी हुई है। औद्योगिक और त्योहारी मांग में बढ़ोतरी के चलते कीमतों में तेज़ी आई है। इसके अलावा, अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ वॉर, वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से संभावित ब्याज दर कटौती जैसे कारक भी चांदी की कीमतों को सहारा दे रहे हैं।

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी की कीमतों में 7,500 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा दर्ज किया गया। इससे चांदी के दाम 1,71,500 रुपये से बढ़कर 1,79,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए। खास बात यह है कि अक्टूबर महीने में यह चौथी बार है जब चांदी की कीमतों में 6,000 रुपये या उससे अधिक की तेजी देखने को मिली है।

6 अक्टूबर को चांदी में 7,400 रुपये, 9 अक्टूबर को 6,000 रुपये और 10 अक्टूबर को 8,500 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी चांदी की कीमतों में इसी तरह की तेजी बनी रह सकती है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *