:विनोद कुशवाहा:
बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चलाए जा रहे “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” के 10 एवं 11 अक्टूबर को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्वास्थ्य इकाइयों एवं अस्पतालों में महिला स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए । इन शिविरों में कुल 625 महिला लाभार्थियों की जांच की गई । जांचों में उच्च रक्तचाप, मधुमेह, रक्ताल्पता (एनीमिया), मोटापा, स्तन एवं गर्भाशय कैंसर की जांच सम्मिलित रही । शिविरों में नए पाए गए उच्च रक्तचाप, मधुमेह, एनीमिया तथा स्तन रोग संबंधी मामलों को आवश्यक परामर्श प्रदान कर नियमित अनुवर्ती जांच एवं उपचार हेतु मार्गदर्शन दिया गया ।

इसी क्रम में केंद्रीय चिकित्सालय, बिलासपुर में महिला अधिकारियों एवं अधिकारियों के महिला आश्रितों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में कुल 25 महिलाओं की जांच की गई । इनमें उच्च रक्तचाप के दो पुराने मामले, जिन्हें अनुवर्ती जांच हेतु परामर्श दिया गया, वहीं एक नए मामले को दर्ज किया गया ।

अस्थि-क्षय (ओस्टियोपोरोसिस) के तीन नए मामले तथा अस्थि-अपकर्ष (ओस्टियोपेनिया) के भी तीन नए मामले पाए गए । मोटापा के तीन मामले तथा अधिक वजन की स्थिति वाली ग्यारह महिलाएं चिन्हित हुईं । इस दौरान एनीमिया और मधुमेह के कोई भी नए मामले सामने नहीं आए । साथ ही सभी महिलाओं का स्त्रीरोग परीक्षण तथा स्तन परीक्षण भी किया गया।
“स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य संरक्षण को सुदृढ़ करना, रोगों की प्रारंभिक पहचान सुनिश्चित करना तथा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है । इस अभियान के अंतर्गत आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी इस पहल की सफलता का प्रमाण है ।
उल्लेखनीय है कि इस अभियान को प्राप्त अच्छे प्रतिसाद एवं अधिक से अधिक महिला कर्मचारियों तथा उनके आश्रितों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से इसकी अवधि 04 अक्टूबर से बढ़ाकर 18 अक्टूबर 2025 तक की गई है ।