:जितेंद्र शुक्ला:
बेमेतरा: लक्ष्मण प्रसाद वैद्य शासकीय कन्या महाविद्यालय परिसर, बेमेतरा मे 2 करोड़ 56 लाख की लागत से बनने वाले 100 बेड का कन्या छात्रावास का भूमिपूजन विधायक दीपेश साहू द्वारा किया गया। यह छात्रावास बेमेतरा की बालिकाओं को सुरक्षित और सुसज्जित वातावरण में शिक्षा प्राप्त करने हेतु एक बड़ा कदम साबित होगा। छात्रावास निर्माण से ग्रामीण एवं दूरस्थ अंचलों से आने वाली छात्राओं को अब गुणवत्तापूर्ण आवास की सुविधा मिलेगी।

विधायक दीपेश साहू ने अपने संबोधन में कहा बेटियाँ सिर्फ घर की नहीं, समाज की शक्ति हैं। उनकी शिक्षा, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है। बेमेतरा में शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं, जिससे यह जिला अब शिक्षा का केंद्र बन रहा है।”उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार ने ‘शिक्षा और नारी सशक्तिकरण’ को अपनी प्राथमिकता बनाकर प्रदेशभर में बालिकाओं के लिए छात्रावास, विद्यालय एवं सुरक्षा सुविधाओं का विस्तार किया है।

साहू ने कहा कि बेमेतरा में लगातार विकास कार्यों की स्वीकृति दी जा रही है — चाहे वह नालंदा परिसर (सेंट्रल लाइब्रेरी-सह-रीडिंग जोन) का निर्माण हो या कन्या छात्रावास का निर्माण, या केंद्रीय विद्यालय हो हर परियोजना का उद्देश्य युवाओं और छात्राओं के लिए बेहतर अवसर और सुविधाएँ उपलब्ध कराना है।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा राजेंद्र शर्मा नगर पालिका के पार्षदगण पंचू साहू विकाश तम्बोली गौरव साहू नीतू कोठारी निखिल साहू आकिब मलकानी चांदनी रोशन दत्ता राजकुमार खांडे युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष परमेश्वर वर्मा संदीप यादव प्रेमलता नेमा गुप्ता रेवा राम निषाद मीनू पटेल दीनानाथ साहू राकेश वर्मा कमलेश वर्मा महाविद्यालय के प्राचार्य विनीता गौरम सहित समस्त शिक्षक शिक्षिका नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी, शिक्षाविद्, छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में मौजूद छात्राओं एवं नागरिकों ने विधायक साहू के प्रति आभार व्यक्त किया और छात्रावास निर्माण को बेमेतरा की शिक्षा व्यवस्था के लिए ऐतिहासिक कदम बताया।