:विनोद कुशवाहा:
बिलासपुर: तारबहार थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना बस स्टैंड के पास उस समय अफरा-तफरी
मच गई जब एक मालवाहक वाहन में अचानक आग लग गई। घटना के समय वाहन सड़क
पर चल रहा था, और देखते ही देखते आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया।
वाहन में आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था।
गनीमत रही कि वाहन चालक ने आग लगते ही सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते गाड़ी से उतरकर अपनी जान बचा ली। चालक को कोई चोट नहीं आई, लेकिन घटना के बाद वह काफी घबराया हुआ नजर आया।
प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह तकनीकी खामी मानी जा रही है, हालांकि पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है। सड़क के बीचों-बीच हुई इस घटना के कारण कुछ समय के लिए ट्रैफिक भी बाधित हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।