Breaking US Economy : शक्तिशाली अमेरिकी अर्थव्यवस्था के मंदी की आशंका में भारतीय बाजार ढेर

Breaking US Economy

Breaking US Economy :  अमेरिकी मंदी की आशंका में बाजार ढेर

 

Breaking US Economy :  मुंबई ! दुनिया की सबसे शक्तिशाली अमेरिकी अर्थव्यवस्था के एक बार फिर से मंदी की चपेट में आने की आशंका में स्थानीय स्तर पर हुई भारी चौतरफा बिकवाली के दबाव में आज शेयर बाजार धराशायी हो गया।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स दोपहर बारह बजे तक 2379.51 अंक अर्थात 2.94 प्रतिशत का गोता लगाकर 78602.44 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 681.15 अंक यानी 2.76 प्रतिशत की भारी गिरावट लेकर 24036.55 अंक पर रहा। इसके अलावा बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयर भी भारी बिकवाली का शिकार हुए। इससे मिडकैप 3.69 प्रतिशत लुढ़ककर 45,916.80 अंक और स्मॉलकैप 4.01 प्रतिशत टूटकर 52,439.25 अंक पर आ गया।

Breaking US Economy :  शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 2394 अंक की गिरावट लेकर 78,588.19 अंक पर खुला लेकिन लिवाली होने से थोड़ी देर बाद 79,780.61 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। वहीं, इसके बाद हुई बिकवाली से यह दोपहर बारह बजे से ठीक पहले 78,295.86 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। इसी तरह 415 अंक टूटकर 24,302.85 अंक पर खुला निफ्टी भी अभी तक 24,350.05 अंक के ऊंचे जबकि 23,893.70 अंक के निचले स्तर पर रहा।

 

Historical for Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक दिन, जब पहली बार मुख्यमंत्री ने हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर हजारों शिव भक्त कावड़ियों का किया भव्य स्वागत

Breaking US Economy :  विश्लेषकों के अनुसार, हाल ही में वैश्विक शेयर बाजार में आई तेजी मुख्य रूप से अमेरिका के लिए एक सहज आर्थिक परिवर्तन की व्यापक उम्मीदों से प्रेरित रहा है। हालांकि, इस उम्मीद को अमेरिका में जुलाई में रोजगार सृजन में मंदी और बेरोजगारी दर में 4.3 प्रतिशत की तेज वृद्धि से चुनौती मिल रही है। इसके अलावा पश्चिम एशिया के राजनीतिक तनाव से भी बाजार पर दबाव बढ़ा है।