जगदलपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। परपा थाना क्षेत्र के केशलूर रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार दोपहर एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

प्रारंभिक जांच में सामने आई जानकारी
मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई हो सकती है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हादसा है या आत्महत्या का मामला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक की पहचान नहीं हो सकी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। आसपास के ग्रामीणों और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि युवक की शिनाख्त की जा सके।
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।