Bilaspur Crime News : हरेली त्योहार के दिन पत्थर के सील से वार कर पत्नी की हत्या

Bilaspur Crime News :

Bilaspur Crime News :  हरेली त्योहार के दिन पत्थर के सील से वार कर पत्नी की हत्या

Bilaspur Crime News :  बिलासपुर  !  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम नरगोड़ा में हरेली त्योहार के दिन पति ने पत्थर से हमला कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

ग्रामीणों ने ही आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। बताया जा रहा है ग्राम नरगोड़ा निवासी टीकाराम श्रीवास (50) का विवाह लगभग 20 वर्ष पहले ग्राम गतौरा निवासी गिरजाबाई श्रीवास से हुआ था। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद होने लगा, जिसके चलते दोनों पिछले 12 वर्षों से अलग रह रहे थे।


पति नरगोड़ा में और पत्नी अपने दो बच्चों के साथ बिलासपुर में किराए के मकान में रह रही थी। हरेली पर्व के दिन मृतक गिरजाबाई अपने पति टीकाराम से मिलने नरगोड़ा गई हुई थी।

CG News : छत्तीसगढ़ में अब तक 670.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Bilaspur Crime News :   यहां मृतक और उसके पति के बीच पैसों को लेकर विवाद शुरू हो गया तथा विवाद के दौरान टीकाराम ने  पत्थर के सील से वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

Related News