RKM पावर प्लांट हादसे पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने जताया गहरा दुख…50-50 लाख मुआवजा और आश्रितों को नौकरी देने की मांग

डॉ. महंत ने मांग की कि हादसे में मृत श्रमिकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए तथा उनके आश्रितों को कंपनी में नौकरी प्रदान की जाए। साथ ही, घायल श्रमिकों का बेहतर अस्पताल में इलाज सुनिश्चित किया जाए और उन्हें 10-10 लाख रुपये का मुआवजा तत्काल दिया जाए। उन्होंने घटना की मजिस्ट्रियल जांच कराकर दोषियों की जिम्मेदारी तय करने की मांग भी की।

विदित हो कि 7 अक्टूबर को डभरा स्थित आरकेएम पावर प्लांट में बॉयलर सेक्शन में लिफ्ट टूटने से बड़ा हादसा हुआ था। इस हादसे में करीब 10 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सभी घायलों को रायगढ़ के जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान चार श्रमिकों की मौत हो गई।

घटना के बाद पुलिस ने प्लांट के प्रबंध निदेशक और जिम्मेदार अधिकारियों सहित आठ लोगों के खिलाफ गंभीर लापरवाही एवं सुरक्षा मानकों के उल्लंघन के आरोप में आपराधिक प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने इस हादसे को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों और संबंधित विभागों से चर्चा करते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए कठोर सुरक्षा उपाय किए जाएं और दोषियों को बख्शा न जाए।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *