नया आकार ले रहा 40 साल पुराना तहसील भवन…दीपावली के बाद शिफ्ट होंगे सभी विभाग


नगर में तहसील कार्यालय भवन का निर्माण होने के कुछ दिनों बाद आज से 40 वर्ष पूर्व 5 दिसंबर 1985 को इस तहसील भवन का उद्घाटन तत्कालीन मध्यप्रदेश की सरकार में खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री स्व.कन्हैया लाल शर्मा द्वारा किया गया था । उस समय यह भवन क्षेत्र का सबसे बड़ा शासकीय भवन माना जाता था ।


रखरखाव व मरम्मत के अभाव में यह भवन दिनों दिन कमजोर होता जा रहा था । कुछ स्थानों से सीमेंट की पपडियां भी निकल रही थी तो वहीं खिड़की व दरवाजे भी कमजोर होते जा रहै थे । बिजली तार व कनेक्शन भी कई जगह टूट फुट रहे थे तो वहीं छत व नीचे टाइल्स वगैरह भी क्षतिग्रस्त हो रहा था ।

इसे देखते हुवे इस भवन के जीर्णोद्धार व नवीनीकरण के लिए पत्र लिखा गया था । जिसके परिपेक्ष्य में विगत 3-4 महीनों से इस भवन को खाली कराकर मरम्मत व नवीनीकरण का कार्य प्रारंभ है । अभी तहसील व अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय अस्थायी तौर पर इस भवन के पीछे बने भवन में कार्य संचालित है ।


इस संबंध में तहसीलदार श्रीधर पंडा ने बताया कि नवीनीकरण का कार्य प्रारम्भ है । एसडीएम व तहसीलदार चेम्बर को नया स्वरूप दिया गया है साथ ही एक अतिरिक्त कक्ष का भी निर्माण किया गया है । सभी बिजली वायरिंग व स्विच को बदला जा रहा है ।

नए खिड़की व दरवाजे लगाए जा रहें है। भवन के सामने के हिस्से को फाइबर प्लास्टिक से सजाया जा रहा है । पूरे भवन में रंगाई भी की गई है । संभव है दीपावली के आसपास कार्य पूर्ण होने के बाद सभी विभागों को यहां शिफ्ट कर दिया जायेगा ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *