बीजापुर। जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के पीड़िया गांव में गुरुवार
दोपहर नक्सलियों की बिछाई आईईडी (IED) की चपेट में आने
से एक मासूम आदिवासी बालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
विस्फोट में बच्चे का दायां पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

जानकारी के अनुसार, बालक जंगल के रास्ते से गुजर रहा था, तभी नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी में विस्फोट हो गया। धमाके की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और सुरक्षा बलों को दी।
सूचना मिलते ही केरिपु 199 और 85वीं वाहिनी के जवान मौके पर पहुंचे और घायल बच्चे को प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल बीजापुर रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

गौरतलब है कि हाल के महीनों में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोटों की वजह से कई आम नागरिकों की जान जोखिम में पड़ी है। माओवादियों की इन कायराना हरकतों से क्षेत्र के ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
घटना के बाद सुरक्षा बलों ने आसपास के इलाकों में सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है, ताकि अन्य विस्फोटक सामग्रियों का पता लगाकर उन्हें निष्क्रिय किया जा सके।

स्थानीय लोगों ने इस घटना की तीव्र निंदा करते हुए कहा कि नक्सलियों की हिंसक गतिविधियां अब निर्दोष ग्रामीणों की जिंदगी के लिए खतरा बन चुकी हैं