15 साल से कब्जा… एक ही परिवार का सरपंच…मां सरपंच थी तो बेटा करता था मटेरियल सप्लाई


15 सालों से एक ही परिवार के लोगो का कब्जा रहा है और वर्तमान में भी है। हम बात कर रहे है। वर्तमान सरपंच दीनदयाल की जो पूर्व में मटेरियल सप्लायर रहे है। इनका काम भी देखिए सालों पूर्व चेक्कर टाइल्स सप्लाई किया था. जिसका भुकतान भी 9 महीने पहले करीब 65 हजार हो चुका है । और आज तक प्राथमिक शाला परिसर चेक्कर टाइल्स रखे हुए है। कार्य पूर्ण नही कराया गया है। काम पेंडिंग है।

खबर इस लिए बनी क्योंकि पंचायत अधिनियम में ये प्रावधान नही की जन प्रतिनिधि अपने सगे संबंधी को लाभ पहुचाये नियमो के विपरीत बेलिया पंचायत में नियमो को पैरों तले रौंधाते हुए सगे संबंधी को लाभ पहुचाया गया । और अब मटेरियल सप्लायर खुद सरपंच बन गए है। ऑनलाइन 15वें वित्त पोर्टल से ये जानकारी प्राप्त हुई है।

बाकी रनिंग 4 पंच वर्षीय कितना लाभ ये खुद परिवार उठाएगा जनता को मूर्ख बना कर कह पाना मुश्किल है। मामले को जल्द अनुविभागीय अधिकारी के संज्ञान में लाया जाएगा और धारा 40 के तहत कार्यवाही की मांग की जाएगी वही कुछ स्थानियो का कहना है कि पूरे परिवार ने पंचायत को लूटा है । माता पिता और पुत्र सभी के कार्यकाल की सूक्ष्म जांच हो दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *