:रमेश गुप्ता:
भिलाई :- हुड़को भिलाई नगर स्थित एंजिल वैली स्कूल के छोटे विद्यार्थियों को स्कूल की ओर से अवेयरनैस प्रोग्राम के तहत आज सेक्टर 6 थाना व सिविक सेंटर स्थित बैंक का भ्रमण कराया गया। इस दौरान बच्चों को कानून व्यवस्था व बैंक से सम्बंधित प्राथमिक जानकारी दी गयी। जिससे नर्सरी से क्लास 5 तक के लगभग 50 बच्चे ने अवेयरनैस के तहत जानकारी प्राप्त की।

ऐंजल वेली स्कूल हुड़को भिलाई नगर की प्रिंसिपल सुष्मिता दास ने बताया कि उनके स्कूल से विद्यार्थियों को बौद्धिक ज्ञान के लिए प्रति वर्ष पोस्ट आफिस , बैंक आदि संस्थाओं का विजिट कराया जाता है। इसी तारतम्य में इस वर्ष स्कूल की ओर से बच्चों को थाने व बैंक का विजिट कराया गया ।
स्कूल की प्रिंसिपल सुष्मिता दास ने बताया कि इसके तहत पहले बच्चों को सेक्टर -6 पुलिस थाने का विजिट कराया गया। जहाँ के भिलाई नगर टी आई जितेंद्र वर्मा ने बच्चों को पूरे थाने का भ्रमण करवाया। इसके साथ ही बच्चों को गुड़ व बेड टच की जानकारी दी।
घर में पेरेंट्स व स्कूल में टीचर की बातो पर ध्यान देने को कहा। साथ ही हथकड़ी व लाकप आदि के बारे में जानकारी दी वहीं बच्चों को मोबाईल ना देखने की नसीहत दी गई। इस दौरान बच्चों ने पुलिस की बातों को गौर से सुना। तत्पश्चात पुलिस द्वारा बच्चों को बिस्किट व चॉकलेट दिया गया।

स्कूल प्रशासन ने बताया कि बच्चे इस दौरान काफी उत्साहित थे।
ततपश्चात बच्चों को सी सी स्थिति सेंट्रल बैंक ले जाया गया। जहाँ बैंक में जारी योजनाओं के साथ सुकन्या योजना की भी जानकारी दी गयी। वहीं पिगी बैंक में सेविंग के लिए बताया गया। बच्चों को जानकारी देते हुए बैंक स्टाफ भी उत्साहित था। इस दौरान स्कूल टीचर में उपासना सिंह , रश्मि सिंह , आकांक्षा बेलचंदन व आकांक्षा तिवारी शामिल थी।