उप मुख्यमंत्री अरूण साव करेंगे अटल परिसर समेत 7 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण- भूमिपूजन

कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजमोहन अग्रवाल सांसद, रायपुर, विशेष अतिथि टंकाराम वर्मा, मंत्री,गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व विधानसभाअध्यक्ष, शिवरतन शर्मा,
वरिष्ठ भाजपा नेता, सनम जांगड़े, प्रदेश अध्यक्ष, अनुसूचित जाति मोर्चा, आनंद यादव,जिला अध्यक्ष, भाजपा मौजूद रहेंगे.

कार्यक्रम का शुभारंभ बाईक रैली के साथ होगा, जिसमें युवाओं, जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। यह रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई अटल परिसर में लोकार्पण करने के उपरांत, रामलीला मैदान कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेगी। जहा करोडो के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन संपन्न होगा।

नगर क्षेत्र में होने वाले यह विकास कार्य नगरवासियों को बेहतर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होंगे। इनमें सड़क, नाली, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, सार्वजनिक भवन आदि से संबंधित कार्य सम्मिलित हैं।

यह आयोजन नगरवासियों की अपेक्षाओं को मूर्त रूप देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जिसमें शासन, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की सहभागिता उल्लेखनीय है।

सभी नगरवासियों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनें।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *