:रामनारायण गौतम:
सक्ती: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मुख्यमंत्री निवास में राजा धर्मेंद्र सिंह ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मंत्री को पुनः स्मरण कराया कि सक्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अस्थायी जिला चिकित्सालय के रूप में संचालित किया जाए। राजा धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि चूंकि सक्ती का जिला अस्पताल बनने में अभी समय लगेगा, इसलिए फिलहाल अस्थायी जिला चिकित्सालय के रूप में संचालन शुरू हो जाए तो जनता को बड़ी राहत मिलेगी।

उन्होंने बताया कि इससे क्षेत्र की आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी, और डॉक्टरों एवं अन्य चिकित्सा कर्मचारियों की नई नियुक्तियां भी होंगी, जिससे आसपास के गांवों के लोगों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
इस पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने राजा धर्मेंद्र सिंह की बात को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही सक्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जिला चिकित्सालय के रूप में संचालित किया जाएगा। मंत्री जायसवाल ने कहा कि शासन इस दिशा में आवश्यक कदम उठाएगा ताकि सक्ती जिले की जनता को शीघ्र ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके।