ऑपरेशन विश्वास:नशीली दवाइयों के पाँच तस्कर गिरफ्तार, 10 हजार कैप्सूल जब्त

ऐसे पकड़े गए आरोपी

एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया दुर्ग कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जिला अस्पताल मर्चुरी के पास तीन व्यक्ति प्रतिबंधित कैप्सूल बेचने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ा, जिनके नाम प्रेम सिंह, रवि कुमार शर्मा और उमेश कुमार कश्यप हैं।
तीनों के पास से 160 पत्ता ट्रामाडोल कैप्सूल (कुल 3,840 नग) और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए।

पूछताछ में तीनों ने बताया कि वे नशीली दवाइयों की आपूर्ति आसिफ मोहम्मद और शाहिद कुरैशी से लेते हैं। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए जामुल सब्जी बाजार के पास से दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 250 पत्ता ट्रामाडोल कैप्सूल (कुल 6,000 नग) तथा दो मोबाइल फोन जब्त किए।

कुल बरामदगी

इस प्रकार पुलिस ने पाँचों आरोपियों से कुल 9,840 नग ट्रामाडोल कैप्सूल और 4 मोबाइल फोन बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 (सी) और 27 (क) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपीगण

  1. आसिफ मोहम्मद (33 वर्ष), निवासी जोन 01 खुर्सीपार
  2. प्रेम सिंह (36 वर्ष), निवासी कैम्प 01, थाना छावनी
  3. शाहिद कुरैशी (36 वर्ष), निवासी दुर्गापारा, न्यू खुर्सीपार
  4. रवि कुमार शर्मा (35 वर्ष), निवासी न्यू खुर्सीपार
  5. उमेश कुमार कश्यप (38 वर्ष), निवासी कैम्प 02, भिलाई

इस पूरी कार्रवाई में उनि प्रताप सिंह ठाकुर, उनि उदय शंकर झा, सउनि चंद्रशेखर सोनी, आरक्षक गजेन्द्र यादव, हिमांशु जंघेल और खिलेश कुर्रे की सराहनीय भूमिका रही।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *