:रमेश गुप्ता:
दुर्ग | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने मंगलवार को
पाटन अनुविभाग के थाना प्रभारियों और विवेचकों की
समीक्षा बैठक ली। बैठक थाना उतई परिसर में आयोजित की गई,
जिसमें लंबित अपराध, चालान और विवेचना से संबंधित मामलों की विस्तार से समीक्षा की गई।

60 या 90 दिनों में प्रकरणों के निराकरण के निर्देश
बैठक में एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि सभी लंबित अपराध और चालान प्रकरणों का निराकरण 60 या 90 दिनों की समयसीमा के भीतर किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अन्य राज्यों में टीम भेजने की आवश्यकता हो, तो नियमों के अनुसार कार्यालय से अनुमति लेकर वैधानिक कार्रवाई की जाए।
गुण्डा और निगरानी बदमाशों पर सख्त निगरानी
एसएसपी अग्रवाल ने थाना स्तर, बीट प्रभारी और सब-बीट प्रभारी को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र के निगरानी बदमाशों, गुण्डा बदमाशों और हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर सतत निगरानी रखें।
उन्होंने कहा कि इन व्यक्तियों के चाल-चलन, आय के स्रोत और सामाजिक गतिविधियों की जानकारी नियमित रूप से एकत्र की जाए, और यदि कोई बदमाश जेल में निरुद्ध है, तो वहां जाकर भी उसकी मॉनिटरिंग की जाए।

फरियादियों की सुनवाई और समयबद्ध समाधान पर जोर
एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि थाने में आने वाले फरियादियों की शिकायतों की गंभीरता से सुनवाई की जाए और समस्या के अनुरूप समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए।
सड़क सुरक्षा पर दिए विशेष निर्देश
बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम पर भी चर्चा हुई। एसएसपी ने कहा कि दुपहिया वाहन चालक हेलमेट पहनें और चारपहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का उपयोग करें।
उन्होंने यह भी कहा कि सड़कों पर बैठे मवेशियों से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बनाया जाए।
पुलिसकर्मियों को योग और व्यायाम करने की सलाह
स्वास्थ्य को लेकर एसएसपी अग्रवाल ने सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों से कहा कि वे शारीरिक फिटनेस बनाए रखने के लिए नियमित रूप से योग और व्यायाम करें, ताकि कार्य क्षमता और मानसिक संतुलन बना रहे।
बैठक में शामिल अधिकारी
समीक्षा बैठक में एसडीओपी पाटन अनूप लकड़ा, थाना प्रभारी उतई महेश ध्रुव, थाना प्रभारी अमलेश्वर बसंत बघेल, थाना प्रभारी पाटन अनिल साहू, थाना प्रभारी रानीतराई पुरुषोत्तम कुर्रे, थाना प्रभारी जामगांव फागू राम साहू सहित अन्य विवेचक उपस्थित रहे।