:जितेंद्र शुक्ला:
बेमेतरा: श्रमजीवी पत्रकारों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें संगठनात्मक मजबूती
और आपसी सामंजस्य पर जोर दिया गया। जिसमें जिले के वरिष्ठ एवं
सक्रिय पत्रकार सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए।
संगठन की मजबूती और एकता पर बल
बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाअध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि संगठन आपसी सहयोग, सम्मान और सामंजस्य से ही आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि सभी सदस्य न केवल पत्रकारिता के हम पेशा साथी हैं, बल्कि संगठन की ताकत भी हैं।
किसी भी कामयाब संगठन में आपसी तालमेल और संवाद सबसे बड़ी नींव होती है क्योंकि हम लोग देखते है चारों तरफ संवाद कम विवाद ज्यादा है।आज सर्वत्र स्वस्थ संवाद कि ज्यादा आवश्यकता है।

जितेंद्र शुक्ला ने यह भी स्पष्ट किया कि कभी-कभी विचारों में मतभेद या गलतफहमियां हो सकती हैं, लेकिन इन्हें सुलझाने के लिए एकजुटता और संगठन की गरिमा को बनाए रखना जरूरी है।
उन्होंने इसे कलयुग में एकता की मिसाल बताते हुए संघों शक्ति कलियुगे कहा और श्रमजीवी पत्रकार संघ को समाज और पत्रकारिता जगत में एक सशक्त भूमिका निभानी है।
सदस्यता और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा
बैठक में सदस्यता से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। साथ ही पत्रकारों के हित, संगठन की गतिविधियों के विस्तार, और भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा हुई। उपस्थित सदस्यों ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे संगठन की एकता और मजबूती के लिए हर स्तर पर योगदान देंगे।
बैठक में उपस्थित सदस्य
बैठक में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला, शरद वाजपेई, राहुल साहू, सुजीत शर्मा, योगेश सिंह राजपूत, संजू जैन, संजय दुबे, लालू खियलानी, दीपक पाण्डेय,दुर्गा प्रसाद सेन,दिलीप साहू,कोमल राजपूत, अरुण पुरैना, योगिता साहू, गोकरण यदु ,सूरज सिंहा,गोविंद दास मानिकपुरी,परमेश्वर यादव,सहित जिला श्रमजीवी पत्रकार संघ के काफी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।