:हिंगोरा सिंह:
सरगुजा। समाज में नशामुक्ति और सामाजिक जागरूकता को लेकर निरंतर सक्रिय नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र सरगुजा के सदस्यों ने पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा से सौजन्य मुलाकात की। यह भेंट संयोजक वरिष्ठ समाजसेवी मंगल पांडेय के नेतृत्व में की गई, जिसमें वरिष्ठ सदस्य एवं काउंसलर अजय तिवारी, कर्मयोग राज्य समन्वयक (आर्ट ऑफ लिविंग, छत्तीसगढ़) एवं सरगुजा संभाग प्रभारी, साहित्यकार, रंगकर्मी एवं कवि संतोष दास “सरल” भी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिरीक्षक को अभियान की अब तक की गतिविधियों और उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में यह अभियान लगातार प्रभावी ढंग से संचालित हो रहा है।

आईजी दीपक कुमार झा ने नवा बिहान अभियान की सराहना करते हुए कहा कि सरगुजा पुलिस और जिले के स्वैच्छिक संगठनों द्वारा मिलकर किया जा रहा यह प्रयास एक अभिनव और प्रेरणादायी पहल है। उन्होंने कहा कि यह सहयोगात्मक प्रयास समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी मंगल पांडेय ने युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति और उसके कारण सामाजिक अपराधों में वृद्धि पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि “आज के युवा सामाजिक परिवेश के नकारात्मक प्रभाव में आकर गलत दिशा में जा रहे हैं, यह पूरे समाज के लिए चिंतन का विषय है।”
साहित्यकार और कवि संतोष दास “सरल” ने हाल के दिनों में शहर में बढ़ रही घटनाओं पर चिंता जताते हुए बालिकाओं की आत्मरक्षा और आत्मसशक्तिकरण के लिए ताइक्वांडो प्रशिक्षण अभियान शुरू करने का सुझाव दिया।
वहीं अजय तिवारी ने युवाओं में सोशल पेरेंटिंग की कमी को प्रमुख कारण बताते हुए कहा कि परिवार और समाज को मिलकर युवाओं के लिए एक सुरक्षित और सकारात्मक माहौल तैयार करना होगा।
आईजी श्री झा ने सभी सुझावों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि सरगुजा पुलिस इस दिशा में आवश्यक कदम उठाएगी। उन्होंने नवा बिहान अभियान की टीम को समाजहित में आगे भी ऐसे जनजागरण कार्यों को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।