रेंड नदी से अवैध रेत उत्खनन…हर दिन होता है सैकड़ो वाहनों में रेत परिवहन..प्रशासन नही लगा पा रहा अंकुश

रेड नदी के जजगा, जजगी, चैनपुर, कवलगिरी, सरगवा, तराजू , जंमगला, कोरजा, बग़दर्री, मोहनपुर , सहित अन्य घाटों से रेट माफिया अवैध उत्खनन कर सैकड़ो वाहनों में परिवहन कर अंबिकापुर ले जाकर मोटी कमाई कर रहे हैं।

अवैध रेत उत्खनन परिवहन की सूचना होने के बाद भी इन रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से उनके हौसले बुलंद हो चुके हैं। प्रशासन के नाक के नीचे रेत का अवैध उत्खनन परिवहन कर शासन को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है

रेत की उत्खनन और परिवहन पर अंकुश लगाने प्रशासन नाकाम नजर आ रहा है स्थानीय स्तर पर कुछ लोगों के द्वारा प्रति वाहनो से₹100 और 200 रुपए वसूली भी वाहन चालकों से की जाती है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *