:हिंगोरा सिंह:
सरगुजा: जिले के लखनपुर उदयपुर के सीमा में बहने वाले रेंड नदी
से रेत माफियाओ के द्वारा प्रतिदिन अवैध उत्खनन कर सैकड़ो वाहनों में
रेत का परिवहन धड़ल्ले से किया जा रहा। घाटों में प्रति वाहनों से 100 और 200 रुपए
की वसूली भी स्थानीय स्तर पर की जा रही है रेत के अवैध उत्खनन
और परिवहन पर अंकुश लगाने को सार्थक कदम शासन प्रशासन के द्वारा नहीं उठाया गया है।

रेड नदी के जजगा, जजगी, चैनपुर, कवलगिरी, सरगवा, तराजू , जंमगला, कोरजा, बग़दर्री, मोहनपुर , सहित अन्य घाटों से रेट माफिया अवैध उत्खनन कर सैकड़ो वाहनों में परिवहन कर अंबिकापुर ले जाकर मोटी कमाई कर रहे हैं।

अवैध रेत उत्खनन परिवहन की सूचना होने के बाद भी इन रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से उनके हौसले बुलंद हो चुके हैं। प्रशासन के नाक के नीचे रेत का अवैध उत्खनन परिवहन कर शासन को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है
रेत की उत्खनन और परिवहन पर अंकुश लगाने प्रशासन नाकाम नजर आ रहा है स्थानीय स्तर पर कुछ लोगों के द्वारा प्रति वाहनो से₹100 और 200 रुपए वसूली भी वाहन चालकों से की जाती है।