:हिंगोरा सिंह:
सरगुजा। भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से ग्राम उड़मकेला (पोस्ट कोट–बंदना),
विकासखंड मैनपाट में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ एवं परायण का
भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह धार्मिक अनुष्ठान दिनांक 08 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2025 तक
आयोजित होगा। कार्यक्रम स्थल हिमसागर सिंह के निज निवास,
काली मंदिर के पास निर्धारित किया गया है।

यह आयोजन पित्रमोक्षार्थ संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के रूप में होगा, जिसमें कथा वाचन का पुण्य कार्य श्री प्रिंस उपाध्याय जी महाराज (श्रीधाम काशी) एवं मनोरंजन दास महाराज जी के पावन सान्निध्य में संपन्न होगा। आयोजक परिवार ने समस्त श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि वे सपरिवार उपस्थित होकर कथा श्रवण, पूजन, दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

📿 कार्यक्रम विवरण
दिनांक 08.10.2025 (बुधवार) – महात्म्य, नारद चरित्र, परीक्षित जन्म
दिनांक 09.10.2025 (गुरुवार) – सती चरित्र, ध्रुव चरित्र, प्रह्लाद चरित्र
दिनांक 10.10.2025 (शुक्रवार) – वामन प्रसंग, श्रीराम जन्म, श्रीकृष्ण जन्म, बाललीला
दिनांक 11.10.2025 (शनिवार) – गिरीराज पूजन, कंस वध, रुक्मिणी मंगल
दिनांक 12.10.2025 (रविवार) – सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष, हवन एवं भंडारा प्रसाद वितरण
कथा का समय: प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से सायं 7 बजे तक

🙏 आयोजक परिवार का निवेदन
आयोजन समिति — पवन कुमार सिंह, बालेश्वर सिंह, रामेश्वर सिंह एवं समस्त क्षत्रिय (बैस) परिवार ग्राम उड़मकेला / प्रतापगढ़ — ने क्षेत्र के सभी भक्तजनों से अनुरोध किया है कि वे इस पावन कथा में सम्मिलित होकर धर्म, भक्ति और सदाचार की प्रेरणा प्राप्त करें।