विधायक चातुरी नंद के नेतृत्व कांग्रेसियों ने घेरा कांग्रेसियों ने घेरा

सरायपाली विधायक चातुरी नंद के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्तागण और आमजन बड़ी संख्या में सुबह जयस्तंभ चौक में एकत्र हुए, जहां से बिजली विभाग तक पदयात्रा निकाली गई।

मार्च के दौरान “बिजली बिल हाफ करो – जनता से अन्याय बंद करो”, “भाजपा सरकार मुर्दाबाद” और “वोट चोर गद्दी छोड़” जैसे नारों से पूरा सरायपाली गुंजायमान रहा।

कांग्रेसी बड़ी संख्या में बिजली विभाग पहुंचकर बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान विधायक चातुरी नंद ने बिजली विभाग के अधिकारियों को अघोषित बिजली कटौती सहित कई मुद्दों पर जमकर फटकार लगाई।

कांग्रेसियों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में प्रमुख रूप से बंद की गई बिजली बिल हाफ योजना को तत्काल पुनः प्रारंभ करने, बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी वापस करने एवं ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती तत्काल रोकने की मांग की।

जय स्तंभ चौक में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक चातुरी नंद ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता से किए गए वादों को तोड़ दिया है। ‘बिजली बिल हाफ योजना’ जो आम जनता को राहत देती थी, उसे बंद कर दिया गया। अब हर घर बढ़ते बिलों से त्रस्त है। किसान परेशान हैं, व्यापारी और छोटे उद्योग प्रभावित हैं, और अघोषित बिजली कटौती ने हालात को और बदतर बना दिया है। कांग्रेस जनता के हक और हक़ीक़त की लड़ाई सड़कों पर लड़ेगी, विधानसभा में लड़ेगी, जब तक जनहित की योजनाएं बहाल नहीं होतीं, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।”

उन्होंने आगे कहा केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें पूंजीपतियों के हित में काम कर रही हैं। जनता की परेशानियों को नजरअंदाज किया जा रहा है। कांग्रेस हर गांव, हर वार्ड में जन आंदोलन चलाएगी और जनता की आवाज बुलंद करेगी।”

बिजली ऑफिस सरायपाली के घेराव कार्यक्रम में आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहन लाल भोई, ब्लाक कांग्रेस कमेटी सरायपाली ग्रामीण अध्यक्ष पुष्पेंद्र पटेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विश्वनाथ नायक, तेजराम पटेल, जनपद सदस्य घसिया सिदार, कमल अग्रवाल, रतन बंजारे, केशव चौधरी, परमानंद नायक, गोपाल अग्रवाल, विजय यादव,

विधायक प्रतिनिधि डॉ बिरांची बेताल, भरत मेश्राम, सुरेश भोई, तन्मय पंडा, दीपक साहू, भगत राम पटेल, नीलांबर सोनी, विजय शंकर पटेल, सुरेश पटेल, प्रमोद ग्वाल, परशु चौहान, दयाराम चौहान, चित्रसेन नायक, हेतराम पटेल, नीलांबर सोनी, श्रवण पटेल, सत्या भोई,

विक्की वैष्णव, संजय पंडा, सूर्या पटेल,दुर्योधन चौहान, यूंका विधानसभा अध्यक्ष पंकज बीसी, टोपचंद पटेल, निर्मल बढ़ई, अनिल पटेल, केशव अग्रवाल, मयंक यादव, जावेद खान, चतर्भुज डड़सेना, कृष्णा सेठ, चंद्रभानु बारीक, नसीब खान, विवेक अग्रवाल,

सौरभ सतपथी, अजहर खान, कुशल चौहान, अनस खान, भावेश पटेल, निखिल बंछोर, प्रखर शर्मा, प्रत्युमन शर्मा, आकाश अग्रवाल, इकराम खान, अजय यादव, शरद यादव सहित कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *